दिल्ली की जहरीली हवा अब ग्लोबल चर्चा का विषय बन गई है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने राजधानी से गुजरते हुए दिल्ली के “लो एयर क्वालिटी लेवल” पर चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि यहां की हवा “हार्ड टू डाइजेस्ट” है. इस टिप्पणी पर पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी व्यंग्य करते हुए कहा कि अब दिल्ली की हवा पर चर्चाएं भी ग्लोबल हो चुकी हैं.
रोड्स ने रविवार शाम एक्स (X) पर लिखा, “दिल्ली से रांची जाते हुए यहां की हवा की क्वालिटी देखना हमेशा मुश्किल लगता है. शुक्र है कि मैं गोवा के एक छोटे मछुआरा गांव में रहता हूं.” उनके इस पोस्ट के साथ ही #AQI और #Whats2Bdone ट्रेंड करने लगे. रोड्स की इस टिप्पणी ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर ध्यान खींचा है.
Jonty Rhodes now lives in South Goa !!
Aur ab Delhi ki Air Quality ke charche to global hain…. Usska Kya hi kahain. https://t.co/f9cul6vwTv— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) November 10, 2025
रोड्स की पोस्ट को कोट करते हुए विजय शेखर शर्मा ने लिखा, “अब तो दिल्ली की एयर क्वालिटी के चर्चे ग्लोबल हो गए हैं… क्या ही कहें!” उनके इस जवाब पर यूज़र्स ने खूब मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, “अब क्रिकेट नहीं, AQI के स्कोर ट्रेंड कर रहे हैं,” तो किसी ने कहा, “रोड्स के डाइव भी अब हवा साफ नहीं कर सकते.”
कई लोगों ने दिल्ली की हवा को लेकर ह्यूमर के साथ निराशा भी जताई. कुछ ने लिखा, “यह हाल देखकर देश की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा डगमगाने लगता है.” वहीं कई यूज़र्स ने रोड्स से अपील की कि वे इस मुद्दे पर बोलते रहें ताकि सरकारों पर दबाव बने और अंतरराष्ट्रीय ध्यान बना रहे.
सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 372 दर्ज हुआ जो ‘वेरी पूअर’ श्रेणी में आता है. बवाना में यह 412 तक पहुंच गया, जबकि वज़ीरपुर और जहांगीरपुरी में भी यह 390 से ऊपर रहा. आरके पुरम, लोधी रोड, द्वारका और मथुरा रोड जैसे इलाकों में भी हवा की स्थिति खराब बनी हुई है. विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है.
प्रदूषण से नाराज़ सैकड़ों लोग रविवार को इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की. लोगों ने मास्क पहनकर “क्लीन एयर नाउ” के नारे लगाए. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और कहा कि ऐसे प्रदर्शन सिर्फ जंतर मंतर पर किए जा सकते हैं.