menu-icon
India Daily

सरप्राइज के नाम पर छात्र की करवाई आंखें बंद, फिर रेत दिया गला, जानें कहां हुई खौफनाक वारदात?

शनिवार को जांजगीर-चांपा के हसौद गांव में छठी कक्षा के छात्र साहिल कुमार पर दो युवकों ने चाकू से बेरहमी से हमला किया। स्कूल से लौटते वक्त, गोकुल साहू और बादल सागर ने उसे रोका था और गला रेंतकर हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Janjgir Champa India Daily
Courtesy: Pinterest

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा के हसौद गांव में शनिवार को एक भयावह घटना ने सनसनी फैला दी, जब छठी कक्षा के एक छात्र पर चाकू से बेरहमी से हमला किया गया. पीड़ित युवा साहिल कुमार सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र सुबह करीब 11:45 बजे स्कूल से घर साइकिल से जा रहा था, तभी नकटा पार तालाब के पास यह चौंकाने वाला हमला हुआ. 

दोपहर की यह आसान यात्रा जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गई जब दो स्थानीय युवकों, गोकुल साहू और बादल सागर ने उसे रोक लिया. एक भयावह मोड़ में, गोकुल ने कथित तौर पर लड़के से कहा, 'अपनी आंखें बंद करो, यह एक सरप्राइज है.' जैसे ही उसने अपनी आंखें बंद कीं, गोकुल ने चाकू से उसकी गर्दन और उंगलियों पर वार कर दिया. 

नाबालिग के साथ मारपीट करने का आरोप

मामले को बदतर बनाने के लिए बादल सागर पर हमले में शामिल होने, नाबालिग को घूंसे मारने और मारपीट करने का आरोप है. सौभाग्य से एक स्थानीय निवासी, यशवंत पटेल, घटनास्थल से गुजरे और घायल लड़के को तुरंत उसके घर पहुंचाया. दर्दनाक घटना के बारे में जानने के बाद, लड़के की मां ने बिना समय गंवाए अपने बेटे को शिकायत दर्ज कराने के लिए हसौद पुलिस स्टेशन पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. 

मां की रिपोर्ट पर तेजी से कार्रवाई 

पुलिस ने तुरंत सुनिश्चित किया कि बच्चे को अस्पताल में तत्काल चिकित्सा उपचार मिले. मां की रिपोर्ट पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, हसौद पुलिस ने दोनों आरोपियों, गोकुल साहू और बादल सागर के खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और आईपीसी की 34 सहित कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. अब मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. 

दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार

दोनों आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया है और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सनसनीखेज अपराध ने हसौद के निवासियों में व्यापक भय और आक्रोश फैला दिया है, युवा छात्र के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और अपने इलाके में सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.