menu-icon
India Daily

बिहार रैली में तेजस्वी यादव का दावा, अगले लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री

तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष पूरी ताकत से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और विपक्षी एकजुटता पर जोर दिया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Tejaswi Yadav and Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

'वोटर अधिकार यात्रा' के बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे पूरी ताकत से काम करेंगे ताकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें. तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात में विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है और इसके लिए विपक्षी दलों का साथ आना जरूरी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगा. उन्होंने ऐलान किया कि  अगली बार हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. इस बयान से यह संदेश साफ होता है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित कर सकता है.

पीएम पद के उम्मीदवार

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक किसी भी नेता को पीएम उम्मीदवार के रूप में सामने नहीं ला पाया था. उस समय तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया था. हालांकि, किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी थी लेकिन अब तेजस्वी यादव के बयान से यह संकेत मिल रहा है कि राहुल गांधी को विपक्ष का मुख्य चेहरा बनाया जा सकता है.

बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना

तेजस्वी यादव ने अपनी रैली में बीजेपी और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में वोट चोरी करने और जनता को गुमराह करने के लिए दोनों ने मिलकर साजिश रची. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता की ताकत से डरती है और इसी वजह से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

विपक्षी गठबंधन का मकसद

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन का मकसद सिर्फ सत्ता में आना नहीं है, बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. उन्होंने दावा किया कि यदि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश में रोजगार, शिक्षा और किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से काम होगा.

चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी

यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू की है. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है. तेजस्वी यादव का यह बयान विपक्षी एकजुटता को नया आयाम देता है और आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को लेकर राजनीतिक हलचल तेज कर सकता है.