राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करते हुए तीखे तेवर दिखाए हैं. उन्होंने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को 'जयचंद' करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप का कहना है कि आकाश यादव और कुछ अन्य लोगों ने उनकी छवि को धूमिल करने और उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश रची है.
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर आकाश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने मेरी और अनुष्का यादव की तस्वीरें वायरल करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की. ये लोग मुझे राजनीति में आगे बढ़ता देख बर्दाश्त नहीं कर पाते और मेरे खिलाफ साजिश रचते हैं." तेज प्रताप ने यह भी दावा किया कि उनकी ताकत जनता का समर्थन है और ऐसे 'टुटपुंजिया' लोग उनके राजनीतिक जीवन को खत्म नहीं कर सकते.
आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2025
लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
कोई… pic.twitter.com/MH8iyKp7dj
फरियाना है मैदाना में आए...
तेज प्रताप ने कहा कि कोई भी कितनी भी साजिश करले, लेकिन हमारी जीत होगी. हम बिहार में लोगों से संवाद करेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव भी लड़ेंगे और जिसे फरियाना है मैदाना में आए और मुकाबला करे.
तेज प्रताप का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में उनकी और अनुष्का यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों के बाद उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. इस घटना ने बिहार की राजनीति में तूफान ला दिया था. तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था.