Voter Rights Yatra: बिहार में चल रही कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन गया जिले में हंगामा हो गया. जानकारी के अनुसार, वजीरगंज के पुनावा हनुमान मंदिर में राहुल गांधी के पहुंचने का इंतजार लोग करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचे. बताया गया कि राहुल गांधी को पूजा-अर्चना करने के बाद इसी मंदिर से यात्रा की शुरुआत करनी थी, लेकिन उनका और तेजस्वी यादव का काफिला मंदिर से गुजरा ही नहीं और सीधे आगे निकल गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी के मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं करने से स्थानीय लोग नाराज हो गए. पूजा के लिए तैयार की गई थाली वहीं रखी रह गई. जब उनका काफिला मंदिर के पास से गुजरा तो लोगों ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर मौजूद युवाओं ने ‘बीजेपी जिंदाबाद’ के नारे लगाए और कहा कि नेता केवल वोट लेने आते हैं, लेकिन धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की अनदेखी करते हैं. स्थानीय युवाओं ने कहा कि यह प्राचीन मंदिर उनके लिए आस्था का केंद्र है और राहुल गांधी का यहां न रुकना अपमानजनक है.
कांग्रेस और राजद गठबंधन की यह यात्रा रविवार को सासाराम से शुरू हुई थी. सोमवार को यह औरंगाबाद होते हुए गया पहुंची थी. तीसरे दिन का कार्यक्रम वजीरगंज से जुड़ा हुआ था, जहां मंदिर से यात्रा शुरू होनी थी. हालांकि, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह हिस्सा पूरा नहीं हो पाया.
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों को चेतावनी दी कि गठबंधन सरकार बनने के बाद 'वोट चोरी' पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. राहुल ने कहा कि पूरा देश चुनाव आयोग से हलफनामा मांगेगा और समय मिलने पर कांग्रेस हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में वोट चोरी का पर्दाफाश करेगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा. राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह मोदी जी विशेष पैकेज की बात करते हैं, उसी तरह चुनाव आयोग भी बिहार के लिए एक नया विशेष पैकेज लेकर आया है, जिसका नाम है SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन राहुल गांधी के मुताबिक, यह वोट चोरी का नया रूप है और चुनाव आयोग इसे लागू करके लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है. इस घटना ने स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की यात्रा को विवादों में ला दिया है. मंदिर में इंतजार कर रहे लोगों का गुस्सा अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली यह यात्रा अगले जिलों की ओर बढ़ रही है.