menu-icon
India Daily

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक केस में कोर्ट का सख्त रुख, जानें कब होगी अगली सुनवाई?

Tej Pratap Yadav Case: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. 21 जून को दोनों को कोर्ट में उपस्थित होना होगा, जिससे मामले की सुनवाई तेज हो सकती है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Tej Pratap Yadav Case
Courtesy: social media

Tej Pratap Yadav Case: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बहुचर्चित तलाक मामले की सुनवाई गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट में हुई. इस दौरान कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया कि अगली सुनवाई की तारीख 21 जून को तय की गई है और उस दिन दोनों पक्षों, 'तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय' को कोर्ट में स्वयं उपस्थित रहना अनिवार्य होगा.

मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने तलाक प्रक्रिया की धीमी गति पर नाराजगी जताई और कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों पक्ष कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें. कोर्ट का यह सख्त रुख अब तलाक प्रक्रिया को तेज कर सकता है.

2018 में हुई थी शादी, 6 महीने में ही आई दरार

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी मई 2018 में बड़े धूमधाम से हुई थी. ऐश्वर्या, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और वरिष्ठ RJD नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं. लेकिन शादी के महज कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच मतभेद सामने आने लगे और तेज प्रताप ने पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी.

राजनीतिक हलकों में फिर गर्माया मामला

इस तलाक केस को लेकर एक बार फिर बिहार की राजनीतिक गलियों में हलचल तेज हो गई है. चूंकि दोनों पक्ष राजनीतिक परिवारों से जुड़े हैं, ऐसे में इस मामले की अगली सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. कोर्ट में दोनों की मौजूदगी मीडिया और जनता के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन सकती है.

क्या तलाक को मिलेगी कानूनी मंजूरी?

अब देखना यह होगा कि 21 जून को कोर्ट में क्या रुख अपनाया जाता है और क्या तलाक की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा या फिर कोई नया मोड़ सामने आएगा. फिलहाल, कोर्ट के आदेश के अनुसार, दोनों की व्यक्तिगत उपस्थिति के बाद ही अगला कदम तय होगा.