Bihar Covid Cases Update: भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार जैसे राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते एक सप्ताह में देश में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल सक्रिय केसों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है.
बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स से आई ताजा रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है. यहां महिला डॉक्टर और नर्स समेत कुल 7 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनसे संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ट्रैकिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे गए हैं.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है. यहां फिलहाल 19 एक्टिव केस हैं जिनमें से 11 महिलाएं हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. टिकम सिंह ने बताया, 'सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और टीम उनकी निगरानी कर रही है. घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण बहुत हल्के हैं.' जल्द ही नोएडा में एंटीजन टेस्टिंग कैंप और जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी.
केरल में सबसे अधिक 335 नए केस सामने आए हैं, जिससे वहां सक्रिय मामलों की संख्या 430 तक पहुंच गई है. वहीं महाराष्ट्र में 153 और दिल्ली में 99 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'हमारे अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.'
कोरोना के चलते चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई है. मरीज लुधियाना से रेफर किया गया था और फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था. अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 10 से 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. देश में कोरोना के दो नए वेरिएंट, NB.1.8.1 और LF.7 के मामले भी सामने आए हैं, जिससे एक्सपर्ट्स ने अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.