menu-icon
India Daily

Bihar Elections 2025: चिराग पासवान ने किया साफ– 'तेजस्वी से रिश्ते पारिवारिक, गठबंधन संभव नहीं'; आखिर क्या है सच?

Bihar Assembly Elections 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव से पारिवारिक संबंध हैं, लेकिन राजनीतिक मतभेदों के कारण गठबंधन मुश्किल है. उन्होंने PM मोदी के दौरे का स्वागत किया और राज्य में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Bihar Assembly Elections 2025
Courtesy: social media

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में अगले साल के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ किसी भी राजनीतिक गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ कहा कि दोनों के बीच पारिवारिक संबंध जरूर हैं, लेकिन वैचारिक मतभेद इतने गहरे हैं कि साथ आने का सवाल ही नहीं उठता.

पिछले सप्ताह नवादा में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की अचानक मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. दोनों नेताओं ने शहीद मनीष कुमार के परिजनों से मुलाकात की थी. मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद गठबंधन की अटकलें लगाई जाने लगीं. इस पर चिराग ने कहा कि हमारे पारिवारिक संबंध हमारे पिताओं के समय से ही रहे हैं. सामाजिक तौर पर हम साथ हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक विचारधारा के मामले में हम बिल्कुल अलग हैं. अगर गठबंधन संभव होता तो 2020 में हम साथ लड़ते.'

'मुझे भतीजा हुआ' – तेजस्वी के बेटे पर बोले चिराग

तेजस्वी यादव के बेटे के जन्म पर चिराग पासवान ने खुशी जाहिर की और कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरा भतीजा हुआ है. अगर इस खुशी में मुलाकात हो जाए तो उसमें राजनीतिक मतलब निकालना ठीक नहीं. नवादा की मुलाकात बस एक-दो शब्दों का आदान-प्रदान भर थी.' राजद से तेज प्रताप यादव के निष्कासन पर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा कि यह उनकी पार्टी और परिवार का आंतरिक मामला है, इस पर वह कुछ भी कहना उचित नहीं समझते.

PM मोदी के बिहार दौरे पर जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर चिराग ने कहा, 'यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए NDA की मजबूत नींव रखेगा.' साथ ही उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सख्त कदम उठाने की अपील की.

बिहार चुनाव 2025 की संभावित तारीखें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी तक तारीखों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. इस चुनाव में 243 सीटों पर मतदान होगा और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 122 सीटें जीतनी होंगी.