Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पूरे बिहार में सनसनी मचा दी थी. एक तरफ जहां चंदन खुद एक कुख्यात गैंगस्टर था, वहीं उसकी हत्याकांड ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. पटना के नामी पारस अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया था. सवाल ये था कि आखिर इतने बड़े गैंगस्टर को अस्पताल के भीतर कैसे निशाना बनाया गया?
इस बीच बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सिर्फ 48 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की है. पश्चिम बंगाल से इस हत्याकांड में शामिल 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जांच अभी भी जारी है और अभी कई और गिरफ्तारी भी हो सकती हैं. यह मामला अब नए मोड़ पर आ गया है.
पुलिस की विशेष टीम ने बिहार के बाहर जाकर पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर इस मामले में बड़ी सफलता पाई है. 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तौसीफ उर्फ बादशाह, जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, शामिल हैं. इनके अलावा बलवंत, अभिषेक, मन्नु सिंह, नीलेश और सूर्यमान भी इस मामले में जेल की हवा खा रहे हैं.
ये सभी आरोपी उस दिन की वारदात से सीधे जुड़े हुए हैं, जब चंदन मिश्रा की हत्या अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. पुलिस की मानें तो इन आरोपियों ने पूरी साजिश रची थी और अब उनका खुलासा हो चुका है. अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी भी चल रही है और जल्द ही आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.
पुलिस के रडार पर अभी भी तौसीफ उर्फ बादशाह है, जो इस हत्याकांड का मुख्य शूटर माना जा रहा है. वह फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने बताया कि बादशाह हत्याकांड के बाद अपने परिजनों के साथ गयाजी भी गया था. वहां पुलिस ने उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सूत्रों की मानें तो बादशाह के भागने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत पश्चिम बंगाल में रेड की थी. बादशाह के अलावा अन्य आरोपी भी इलाके में सक्रिय बताए जा रहे हैं. पुलिस की छापेमारी जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है.
चंदन मिश्रा जैसे गैंगस्टर की मौत और उसकी साजिश का पर्दाफाश आम जनता के लिए बहुत मायने रखता है. लोगों का कहना है कि अपराधी चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून के हाथ लंबे होते हैं. पुलिस की इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई से लोगों में न्याय की उम्मीद बढ़ी है.
स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि अपराधी जब अस्पताल जैसे पवित्र जगह तक पर हमला कर सकते हैं, तो ऐसे माहौल को बदलने के लिए कड़े कदम उठाना बहुत जरूरी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ पाती है और इस केस में पूरी तरह से न्याय होता है.
इस तरह चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में अब नई दिशा मिल रही है. आने वाले दिनों में और खबरें सामने आने की उम्मीद है, जो इस गुत्थी को सुलझाने में मदद करेंगी.