Gopal Khemka News: बिहार के पटना जिले में शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक बड़ी वारदात में जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात उस समय की है जब वे अपनी कार से उतरकर अपार्टमेंट में जा रहे थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए. उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को शक है कि इस हत्या की साजिश बेउर जेल के अंदर रची गई थी. इसी शक के आधार पर पटना पुलिस की कई टीमों ने जेल में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कई सस्पेक्ट से पूछताछ की. एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो लोग कानून को हाथ में लेंगे, उन्हें पुलिस उनके घर में घुसकर मारेगी.' उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी अधिकारी लापरवाही के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ अगले 24 घंटे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि, 'SIT हर एंगल से जांच करेगी और कोई भी अपराधी चाहे जितना भी रसूखदार हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.'
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी इस हत्याकांड को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, 'जो अधिकारी 'जंगल राज' के दौर में पले-बढ़े थे और अब गैरजिम्मेदारी दिखा रहे हैं, उनकी जवाबदेही तय की जाएगी. बुलडोजर चलेगा, एनकाउंटर होगा, संपत्ति जब्त की जाएगी.' उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए भी मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी.