Bangladesh vs Hong Kong Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने जीत का खाता खोलते हुए हांगकांग को हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री की. शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हांगकांग की टीम ने संघर्ष करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए, लेकिन यह स्कोर बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने छोटा साबित हुआ. कप्तान लिटन दास की बेहतरीन कप्तानी पारी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज अंशुमान केवल 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, वहीं बाबर हयात भी 14 रन ही बना पाए. हालांकि निजाकत खान (42) और जीशान अली (30) ने बीच के ओवरों में कुछ उपयोगी रन जोड़े और पारी को संभाला. कप्तान यासिम मुर्तजा ने भी 19 गेंदों में 28 रन बनाकर रन गति तेज करने की कोशिश की, लेकिन रन आउट होकर लौट गए. अंत में टीम 20 ओवर में 143 रन तक ही पहुंच सकी.
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा. तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन और हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए. खासकर मध्य ओवरों में रिशाद की स्पिन ने बड़ा असर डाला, जिसने सेट बल्लेबाज निजाकत और शाह दोनों को पवेलियन भेजा. वहीं तस्कीन ने आखिरी ओवरों में किफायती गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई. परवेज इमॉन 19 रन और तंजीद हसन 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कप्तान लिटन दास ने मोर्चा संभाला और तौहीद हृदॉय के साथ साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया. लिटन ने नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि तौहीद ने 32 रनों का योगदान दिया. दोनों ने मिलकर स्कोरबोर्ड को लगातार आगे बढ़ाया और 18.2 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी.
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. वहीं हांगकांग को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है, जिससे उनके अभियान पर सवाल खड़े हो गए हैं. बांग्लादेश के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, क्योंकि टीम को आगे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना है. कप्तान लिटन दास की फॉर्म और गेंदबाजों का प्रदर्शन देखकर टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे भी इसी लय को बरकरार रखा जाएगा.