बिहार की सियासत में इस समय युवाओं का मुद्दा केंद्र में आ गया है. बेरोजगारी और सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में देरी को लेकर जहां छात्रों में गुस्सा है, वहीं विपक्ष ने इसे बड़ा राजनीतिक हथियार बना लिया है.
इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा 'रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी,अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार. बिहार के युवा अबकी बार इस गुNDA सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे - उल्टी गिनती चालू हो गई है'
खास बात यह है कि राहुल ने अपनी पोस्ट में गुंडा शब्द को 'गुNDA' लिखा. दरअसल राहुल गांधी का सीधा निशाना बिहार की नीतीश कुमार की सरकार पर था. गौरतलब है कि नीतिश कुमार NDA के साथ हैं.
रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2025
अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार।
बिहार के युवा अबकी बार इस गुNDA सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे - उल्टी गिनती चालू हो गई है।pic.twitter.com/6o6DXqAqWu
गौरतलब है कि बिहार में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. राहुल गांधी भी लगातार चुनावी कैंपेन में जुटे हुए हैं. वो लगातार बिहार में चुनावी तैयारी कर रहे हैं और सरकार पर हमला बोल रहे हैं. बिहार में हो रही एसआईआर को लेकर भी वे लगातार सरकार को घेर रहे हैं. राहुल गांधी ने सरकार पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया है और वे लगातार इस मुद्दे को अपना चुनावी हथियार बनाए हुए हैं.