menu-icon
India Daily

Patna Murder Case: पटना में व्यापारी की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Patna Murder Case: पटना में एक व्यापारी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराधियों को सजा दिलाने का वादा करते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने पुलिस को सख्ती से निर्देश दिया कि अपराधियों को बख्शा न जाए और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई ढिलाई न हो. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Nitish Kumar
Courtesy: Social Media

Patna Murder Case: पटना में शुक्रवार देर रात एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे शहर में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पटना के गांधी मैदान इलाके के पास हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक व्यापारी को निशाना बनाकर गोली चलाई. जिसके बाद व्यापारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. अब इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है.

दोषियों पर त्वरित कार्रवाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंनें कहा कि “विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने आगे लिखा, “घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी और कड़ाई से काम करने का आदेश दिया गया है.”

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

राजधानी में इस प्रकार की घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यवसायिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है और उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर चिंता गहरा गई है.

सीएम ने दिये कार्रवाई के सख्त निर्देश

बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे. सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है. मुख्यमंत्री द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद अब यह देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से अपराधियों तक पहुंचती है और पीड़ित को न्याय दिलाती है.