Allegation of love jihad: मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली एक महिला ने बिहार के बेगूसराय निवासी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा कि शादी के बाद पति ने न केवल उसे जबरन बीफ खाने के लिए मजबूर किया, बल्कि धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला. पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उसे इंदौर वापस भेजने की अपील की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की पहचान आरती कुमारी के रूप में हुई है, जो पांच साल पहले फेसबुक के ज़रिए मोहम्मद शहबाज नामक युवक के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत के बाद आरती ने बेगूसराय जाकर उससे शादी कर ली लेकिन आरती का दावा है कि शादी के कुछ समय बाद ही शहबाज का व्यवहार बदल गया और उसने धार्मिक आधार पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
इनकार करने पर की मारपीट
आरती ने बताया कि शहबाज ने उसके मोबाइल से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें डिलीट कर दीं और जब उसने बीफ खाने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई. उसने यह भी बताया कि शहबाज ने खुद को फेसबुक पर सोने-चांदी का व्यापारी बताया था, लेकिन हकीकत में वह एक माला बनाने की दुकान में काम करता है.
थाने में कराई शिकायत दर्ज
आरती ने यह भी बताया कि शादी के बाद से वह अपने माता-पिता से संपर्क में नहीं है और अब वे उसे मृत मानते हैं. उसने बेगूसराय पुलिस अधीक्षक से मिलकर महिला थाने में लिखित शिकायत दी और केवल इंदौर लौटने की मांग की. हालांकि, उसने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई. पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और उसे एक महिला शेल्टर होम भेजा, जहां से उसे उसके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
शहबाज ने आरोपों को मानने से किया इनकार
दूसरी ओर, शहबाज ने आरती के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि आरती पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. उसने दावा किया कि आरती की ऑपरेशन के बाद संतान नहीं हो सकती और उसके अन्य पुरुषों से संबंध भी हैं. शहबाज ने प्रशासन से अपील की है कि उसे आरती से मुक्त किया जाए, क्योंकि आरोप निराधार हैं. सदर डीएसपी सुभाष कुमार ने बताया कि आरती ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है, लेकिन उसे इंदौर भेजने की प्रक्रिया जारी है.