menu-icon
India Daily

बिहार में छात्र के माता-पिता ने टीचर को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

घटना तब शुरू हुई जब पांचवीं कक्षा के दो छात्र आपस में लड़ रहे थे. एक अन्य छात्र ने इसकी शिकायत शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव से की. श्रीवास्तव ने कक्षा में जाकर बच्चों का झगड़ा रोका और दोनों को थप्पड़ मार दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Parents beat up a teacher in Bihars Gaya for slapping a student

बिहार के गया जिले में एक स्कूल में गुस्साए माता-पिता ने शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव पर हमला कर दिया, जब उन्हें पता चला कि शिक्षक ने उनके बच्चे को थप्पड़ मारा था. इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया.

क्या था पूरा मामला

घटना तब शुरू हुई जब पांचवीं कक्षा के दो छात्र आपस में लड़ रहे थे. एक अन्य छात्र ने इसकी शिकायत शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव से की. श्रीवास्तव ने कक्षा में जाकर बच्चों का झगड़ा रोका और दोनों को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद एक बच्चा स्कूल से भागकर घर गया और अपने परिवार को शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने की बात बताई. 

माता-पिता ने की मारपीट

बच्चे की शिकायत सुनते ही उसके माता-पिता स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने श्रीवास्तव को ढूंढकर उन पर थप्पड़ और मुक्कों की बौछार कर दी और डंडों से भी पीटा. स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी मारपीट का सामना करना पड़ा. एक महिला शिक्षक की गुहार को भी परिवार ने अनसुना कर दिया.  स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने कहा, “यह शिक्षा व्यवस्था पर हमला है. बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोपरि है.”

स्कूल में दहशत का माहौल

इस हमले से स्कूल में डर का माहौल बन गया और छात्र इधर-उधर छिपने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. श्रीवास्तव और एक अन्य घायल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां श्रीवास्तव को हाथ और कमर में चोटें आईं.

पुलिस जांच शुरू

शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रधानाध्यापक ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यह घटना शिक्षकों की सुरक्षा और स्कूलों में अनुशासन के मुद्दों पर बहस छेड़ रही है.