menu-icon
India Daily
share--v1

RCB ने WPL नीलामी में फोड़ा 'बजट बॉम्ब', जानिए कैसी है अब पूरी टीम

WPL Auction 2023 RCB full squad: पिछले साल की तरह ही इस साल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के लिए कम पैसों में खिलाड़ियों को खरीदा. उनकी सबसे महंगी खिलाड़ी एकता बिष्ट रहीं, जिन्हें सिर्फ 60 लाख रुपये में खरीदा गया.

auth-image
Antriksh Singh
WPL Auction 2023 RCB full squads

WPL Auction 2024 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने WPL नीलामी में किफायती खरीदारी की, जिसमें सबसे महंगी खिलाड़ी एकता बिष्ट को सिर्फ 60 लाख रुपये में खरीदा गया. 

इन खिलाड़ियों को खरीदा

उन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम (40 लाख), केट क्रॉस (30 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), एस मेघना (30 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख) और सोफी मोलिनेक्स (10 लाख) सहित 6 अन्य खिलाड़ियों को भी अपने सेटअप में शामिल किया.

पिछले साल स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत की थी. लेकिन पुरुष टीम की तरह ही वे  बाद में नाकामयाब रहे और 5 टीमों के लीग में 4 वें स्थान पर रहे.

इसका असर रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में देखा गया था, जब उन्होंने डेन वैन निकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, मेगन शुट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस और साहना पवार सहित 7 खिलाड़ियों को जाने दिया था.

आरसीबी रिटेन प्लेयर्स

बैंगलोर ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे हैं: आशा शोभाना, दिशा कसाट, एलीसे पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंक पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन.

2024 WPL ऑक्शन में फ्रैंचाइजी द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी सूची: जॉर्जिया वेयरहैम (40 लाख), केट क्रॉस (30 लाख), एकता बिष्ट (60 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), एस मेघना (30 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख), सोफी मोलिनेक्स (10 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पूरी टीम

आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी*, हीदर नाइट*, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन*

नई खरीदारी: जॉर्जिया वेयरहैम*, केट क्रॉस*, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, सब्बिनेनी मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स*