menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup 2023: 'पाकिस्तान के अलावा ये टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में...', विश्व कप को लेकर दादा ने की भविष्यवाणी

World Cup 2023: विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला चेन्नई में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा जबकि पाकिस्तान से उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा.

auth-image
Sagar Bhardwaj
World Cup 2023: 'पाकिस्तान के अलावा ये टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में...', विश्व कप को लेकर दादा ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली: भारत को इस बार विश्व कप 2023 की मेजबानी करने का मौका मिला है. विश्व कप पर कब्जा जमाने के लिए इंडियन टीम जमकर पसीना बहा रही है.

इसी बीच विश्व कप को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने जोरदार भविष्यवाणी की है. दरअसल ये भविष्यवाणी उन्हें विश्व कप के सेमीफाइनल को लेकर की है.

सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कौन-कौनसी टीमें प्रबल दावेदार हैं तो उन्होंने पांच टीमों का नाम लिया. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने साउथ अफ्रीका और विश्व कप विजेता रह चुकी  श्रीलंका को इस लिस्ट से बाहर रखा.

दादा ने इन पांच टीमों पर लगाया दांव
सौरव गांगुली ने कहा कि इस बार विश्व कप सेमीफाइनल पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पहुंच सकती हैं, सौरभ गांगुली ने न्यूजीलैंड को भी प्रबल दावेदार माना है.

एक खेल चैनल से बातचीत में सौरभ गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा आप न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंक सकते हैं.

ईडन गार्डन में होना चाहिए भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल
सौरव गांगुली ने कहा कि यदि विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में हो तो यह काफी रोमांचक होगा.

8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला चेन्नई में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. वहीं हर किसी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है जो 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारत का विश्व कप शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड्स, 11 नवंबर, बेंगलुरु

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar Birthday: जन्म लेते ही गुम हो गए थे गावस्कार, ना मिलते तो क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते