menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup 2023: 'उठ खड़ा हो जा और खेल...' IND vs PAK मैच से पहले युवराज ने शुभमन गिल से फोन पर क्या कहा?

World Cup 2023: युवराज सिंह ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने गिल को फोन किया और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का आग्रह किया है.

auth-image
Bhoopendra Rai
World Cup 2023: 'उठ खड़ा हो जा और खेल...' IND vs PAK मैच से पहले युवराज ने शुभमन गिल से फोन पर क्या कहा?

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अपने पहले दोनों मैच शानदार अंदाज में जीते हैं. अब टीम इंडिया को 14 अक्टूबर यानी कल पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में भिड़ना है. यह इस विश्व कप का बड़ा मुकाबला है, क्योंकि इसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी दम दिखाने वाले हैं. इस मैच में से पहले टीम इंडिया को साल 2011 का विश्व कप जिताने वाले युवराज सिंह ने शुभमन गिल को गुरुमंत्र दिया है.

युवराज सिंह ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने गिल को फोन किया और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का आग्रह किया है. युवी ने गिल को यह भी बताया कि युवी खुद अपने करियर में दो बार डेंगू से संक्रमित होने के बाद भी खेले हैं. युवराज सिंह के इस फोन के बाद गिल ने अहमदाबाद में जमकर अभ्यास किया. माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कल मैदान में उतर सकते हैं.

खड़ा हो जा और खेल

युवराज ने अपने बयान में साफ कहा कि शुभमन गिल के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बड़ा महत्वपूर्ण है. मैंने उसे फोन किया और उससे कहा 'मैं दो बार डेंगू में खेला हूं, विश्व कप में भी मेरी तबीयत ठीक नहीं थी तो खड़ा हो जा और खेल, क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है.'

डेंगू सब कुछ चूस लेता है

युवराज सिंह ने गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि वैसे भी अगर शुभमन गिल बेहतर महसूस कर रहा होता तो वह खेलता, लेकिन वायरल या डेंगू से उबरना वाकई मुश्किल है. यह आपके शरीर से सब कुछ चूस लेता है. मुझे लगता है कि वह वास्तव में उस मैच को खेलने के लिए उत्सुक है.'

फाइनल के दवाब के लिए टीम इंडिया

टीम इंडिया के पिछले 2 मैचों को लेकर टीम इंडिया तारीफ की. उन्होंने बताया कि हमने 2 रन पर 3 विकेट खोने के बाद मैच जीता. अब अगले मैच में रोहित ने एकतरफा जीत दिलाई. टीम दवाब भरे हालातों के लिए तैयार है. सभी खिलाड़ी रन बना रहे हैं. सेमीफाइनल और फाइनल मैच में दबाव होगा, टीम इसके लिए तैयार है, यह अच्छी बात है.

7 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ घर में खेल रही टीम इंडिया

दरअसल, टीम इंडिया साल 2021 के बाद अपने घर में वनडे विश्व कप खेल रही है. कल भारतीय टीम अहमदाबाद में 7 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतने वाली है. भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि अहमदाबाद में करीब 1 लाख से ज्यादा दर्शकों के जुटने की संभावना है. इस बड़े मैच के लिए दोनों टीमें आज अभ्यास में जुटी हैं.