menu-icon
India Daily
share--v1

WC 2023: अब विराट के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जमाकर इतिहास रच दिया. उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुला का बयान सामने आया है.

auth-image
Bhoopendra Rai
WC 2023: अब विराट के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

WC 2023: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए...इस बात को विराट कोहली ने एक बार फिर सच साबित कर दिया. विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली और वनडे करियर में अपने 50 शतक पूरे कर लिए. कोहली की इस पारी देख पूरी दुनिया उन्हें सलाम कर रही है. खुद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें गले लगाया और बधाई दी. विराट की उपलब्धि को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की. गांगुली का मानना है कि शायद ही कोई विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ पायेगा.

ये भी पढ़ें:  अब तो 'भगवान' ने भी मान लिया कोहली ही हैं 'विराट', आखिर कैसे सचिन से भी महान हो चुके हैं कोहली
 

विराट ने अभी खेलना खत्म नहीं किया

जब सौरव गांगुली से पूछा गया का कि क्या विराट के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा? इस पर उन्होंने कहा  ‘मुझे नहीं पता कि कोई इस तरह के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है या नहीं और विराट कोहली ने अभी तक खेलना खत्म नहीं किया है. वो केवल 35 साल के हैं और अभी भारत के लिए कुछ वर्षों तक खेलेंगे यह एक बड़ी उपलब्धि है.’

मैं सचिन के साथ भी खेला हूं

सौरव गांगुली ने आगे बताया कि 'मैं सचिन के साथ हमेशा खेला हूं जब उन्होंने 49 शतक बनाये थे, हमने सोचा था कि यह कितना बड़ा है लेकिन कोहली ने इससे आगे निकलने में सफलता हासिल की। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए भी मैं उन्हें बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ें: WORLD CUP 2023: भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीता, आईसीसी ने जुर्माना ठोका, जानिए क्यों

 

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने मंबई के वानखेड़े मैदान पर वनडे करियर का 50वां शतक जमाया. इस शतक के दम पर उन्होंने महान बैटर रहे सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. एक वक्त कहा जा रहा था कि सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड शायद नहीं टूटेगा, लेकिन विराट कोहली ने यह कर दिखाया और नया इतिहास लिख दिया. अब वह दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.