menu-icon
India Daily

Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका से करीबी हार मिलने के बाद ड्रेसिंग रूम में 'फूट-फूट कर रोईं' बांग्लादेशी खिलाड़ी! कप्तान ने किया खुलासा

Women's World Cup 2025, SA W vs BAN W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी बुरी तरह से टूट गईं और वे ड्रेसिंग रूम में रोने लगीं.

Bangladesh Women's Cricket team
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, SA W vs BAN W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में सोमवार, 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस करीबी हार ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भावुक कर दिया. कप्तान निगार सुल्ताना ने खुलासा किया कि उनकी युवा टीम ड्रेसिंग रूम में रोई. हालांकि, उन्होंने अपनी टीम के जुझारू प्रदर्शन पर गर्व भी जताया.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 232 रन बनाए. शर्मिन और शोर्ना अख्तर ने अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कप्तान निगार ने बताया कि उनकी रणनीति पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाने और साझेदारी बनाने की थी. इस मैच में सीनियर खिलाड़ी पिंकी को भी मौका दिया गया. निगार का मानना था कि अंत में 10-15 रन कम रह गए, जिसकी वजह से टीम को शायद हार मिली.

साउथ अफ्रीका की वापसी और बांग्लादेश की गलतियां

मैच में एक समय साउथ अफ्रीका 78 रन पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में थी. लेकिन मारिजाने कप और क्लोए ट्रायन के अर्धशतकों ने खेल का रुख पलट दिया. नादिन डी क्लर्क ने अंत में शानदार बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से जीत दिलाई. निगार ने माना कि उनकी टीम ने ट्रायन और डी क्लर्क के महत्वपूर्ण कैच छोड़े, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. 

इंग्लैंड के खिलाफ हार से मिली सीख

निगार ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ भी उनकी टीम ने ऐसा ही अनुभव किया था, जहां शुरुआती विकेट लेने के बाद भी जीत नहीं मिली. उन्होंने कहा, "हमने ब्रेक के दौरान सही लेंथ में गेंदबाजी करने की बात की थी. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें हो जाती हैं. यह हमारे लिए एक बड़ा सबक है."

युवा टीम का हौसला बरकरार

हार के बावजूद निगार अपनी युवा टीम के जज्बे से खुश हैं. उन्होंने कहा, "मेरी टीम बहुत युवा है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से लेकर अब तक उन्होंने गजब का साहस दिखाया है. ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी रो रही थीं क्योंकि वे जीत में यकीन रखती थीं. वे हर रन के लिए लड़ीं. मुझे उन पर गर्व है."