IND vs AUS, Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आगामी वनडे दौरे को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह चरम पर है. इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से रनों की बारिश करेंगे और एक बार फिर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे.
हरभजन सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली की फिटनेस पर सवाल उठाना बेकार है क्योंकि वह फिटनेस के मामले में एक प्रेरणा हैं. हरभजन ने कहा, 'विराट की फिटनेस बेजोड़ है. वह न सिर्फ अपनी उम्र के खिलाड़ियों से बल्कि कई युवा खिलाड़ियों से भी ज्यादा फिट हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.'
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने वहां 29 मैचों में 51 से ज्यादा की औसत से 1327 रन बनाए हैं. हरभजन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें कोहली की बल्लेबाजी शैली के लिए सबसे उपयुक्त हैं. उन्होंने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया कोहली का पसंदीदा मैदान है. वहां उन्होंने पहले भी ढेर सारे रन बनाए हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार भी वह ऐसा ही करेंगे.'
हरभजन ने भविष्यवाणी की कि कोहली इस दौरे पर तीन वनडे मैचों में कम से कम दो शतक जड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'विराट उन खिलाड़ियों में से हैं, जो मुश्किल हालात में और बड़े मौकों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनकी बल्लेबाजी देखना हमेशा मजेदार होता है.'
हरभजन ने न सिर्फ कोहली बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए रनों का अंबार लगाएंगे. हरभजन ने कहा, 'मैं रोहित और कोहली दोनों को बल्लेबाजी करते देखने के लिए उत्साहित हूं. ये दोनों भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे.'
भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में अब वे दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.