नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया है. भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत ने शुरूआत के 3 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी. हालांकि, चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी. अब पांचवां मुकाबला जीतकर भारत ने जीत के साथ सीरीज का अंत किया.
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पॉवरप्ले में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. आमतौर पर बल्लेबाज पॉवरप्ले में बड़े स्कोर बनाते हैं, लेकिन अर्शदीप ने गेंदबाजी से यह कारनामा किया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी20 मैच में टिम सीफर्ट उनके 50वें पॉवरप्ले शिकार बने. अर्शदीप ने अपने 75वें टी20 मैच की 74वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. पॉवरप्ले में उन्होंने 7.9 की इकोनॉमी से 50 विकेट झटके हैं. पॉवरप्ले में अर्शदीप सिंह हर 17वीं गेंद में विकेट लेते हैं.
A successful bowling outing and a five-wicket haul to savour 🙌
Congratulations Arshdeep Singh 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/AwZfWUTBGi#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/J0lIIO6XXl— BCCI (@BCCI) January 31, 2026Also Read
- IND vs NZ: विश्व कप से पहले भारत का रौद्र रूप, 5वें मैच में कीवियों को दी करारी शिकस्त; सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा
- IND vs NZ: भारत ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को एक साथ पछाड़ा, टी20 सीरीज में बना डाला बड़ा कीर्तिमान
- 10, 6, 0, 24 और 6... न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए संजू सैमसन, क्या टी20 विश्व कप से खुद कटाया अपना पत्ता?
भारत के लिए पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अर्शदीप पहले नंबर पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 47 विकेट लिए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 34 और वॉशिंगटन सुंदर 21 विकेट चटकाए हैं. अर्शदीप टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 76 मैचों में 118 विकेट लिए हैं.
अर्शदीप का औसत 19.05 और इकोनॉमी 8.53 है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 5 विकेट रहा. इस फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह के नाम 107 और हार्दिक पांड्या के नाम 105 विकेट दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में अर्शदीप सिंह ने पहली बार 5 विकेट लिए हैं. इससे पहले अमेरिका के खिलाफ 9 रन देकर उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे.
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया. सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.