WTC Points Table: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है. दूसरा टेस्ट जीतने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम जल्द ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में बड़ा उछाल ले सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत भारत को श्रीलंका के करीब पहुंचा देगी, जो अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भारत के लिए अब केवल औपचारिकता भर रह गया है. 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. अब केवल 58 रनों की जरूरत है और यह जीत भारत को WTC अंक तालिका में मजबूत स्थिति दिलाएगी. शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर रही है और इस जीत के साथ ही भारत श्रीलंका को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में होगा.
फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत तीसरे स्थान पर है. 6 टेस्ट मैचों में 3 जीत, 1 ड्रॉ और 2 हार के साथ भारत के पास 40 अंक हैं और जीत का प्रतिशत 55.56 है. दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारत को 12 अतिरिक्त अंक मिलेंगे, जिससे उसका जीत प्रतिशत बढ़कर 61.90 हो जाएगा. इससे भारत श्रीलंका के और करीब पहुंच जाएगा, जो 66.67 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.
श्रीलंका ने अभी तक केवल 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 16 अंक के साथ उसका जीत प्रतिशत भारत से बेहतर है. लेकिन भारत के पास अब तक 6 टेस्ट खेलने का अनुभव है और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद उसके कुल अंक 52 हो जाएंगे. श्रीलंका और भारत के बीच जीत प्रतिशत का अंतर केवल 6% रह जाएगा. ऐसे में श्रीलंका को अपनी दूसरी पायदान बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा.
WTC अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 100% जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है. उसने 3 टेस्ट मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की, जिससे उसके पास 36 अंक हैं. इंग्लैंड 43.33% जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश 16.67% के साथ पांचवें स्थान पर है. तो वहीं वेस्टइंडीज का अब तक खाता भी नहीं खुला है और वे सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैं.