menu-icon
India Daily

Gautam Gambhir Birthday: भारत को 2 बार वर्ल्ड कप में जीत से लेकर कोचिंग करने तक, गंभीर ने भारतीय क्रिकेट को दिए कई सुनहरे पल

Gautam Gambhir Birthday: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर ने भारत के लिए खेलते हुए कई यादगार पल दिए हैं. इस मौके पर हम उनकी कुछ बेहतरीन पारियों और कोचिंग करियर पर नजर डालने वाले हैं.

Gautam Gambhir
Courtesy: X

Gautam Gambhir Birthday: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर ने एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट को कई सुनहरे पल दिए हैं. उन्होंने टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई और फिर जब भारत के कोच के तौर पर ड्रेसिंग रूम में वापसी की तो उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई.

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू किया था और उसके बाद से इस खिलाड़ी कई बार टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेली. गंभीर बड़े मैच के खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए 2 वर्ल्ड कप के फाइनल में बेहतरीन पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2007 में किया था कमाल

भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था और इस जीत के हीरो गंभीर भी थे. टीम इंडिया इस मुकाबले में एक समय मुश्किल में दिखाई दे रही थी लेकिन गंभीर ने 54 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन बनाए थे, जिसकी वजह से भारत 157 रनों का स्कोर बना सका था. इस पारी का ही कमाल था कि भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में गौतम गंभीर पारी

वर्ल्ड कप 2011 की गंभीर की पारी को भला कौन भुला सकता है. उन्होंने इस मुकाबले में भी टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था. भारत ने 31 रनों के स्कोर पर ही सहवाग और तेंदुलकर के विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में गौतम ने गंभीरता से मोर्चा संभाला और 122 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

टीम इंडिया के लिए कोचिंग में किया कमाल

गौतम गंभीर अब भारत के कोच बन गए हैं और उन्होंने अपने इस रोल में तमाम उतार-चढ़ान देखे हैं. गंभीर की कोचिंग में भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से शिकस्त मिली. हालांकि, उन्होंने एक फाइटर बनकर फिर से वापसी की और टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहे और फिर एशिया कप 2025 का खिताब भी अपने नाम किया.

गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर

गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 22 अर्धशतक और 9 शतकों के साथ 4154 रन बनाए. इसके अलावा 147 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 5238 रन बनाए. इस दौरान गंभीर ने 34 अर्धशतक और 11 शतक लगाए, जबकि 37 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 932 रन निकले.