Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: महिला वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. दोनों टीमें अब तक 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान को कभी जीत नसीब नहीं हुई. चाहे वह 2009 का विश्व कप हो, जब भारत ने 10 ओवर में ही 57 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था या 2017 का मुकाबला, जहां भारत ने 169 रन बनाकर 95 रन से जीत दर्ज की थी.
हालांकि, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का मानना है कि पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही होते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद अब उनकी नजरें भारत के खिलाफ जीत पर टिकी हैं. उनको लगता है कि पाकिस्तानी टीम भारत को हरा सकती है.
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच जो भी रिकॉर्ड हैं, वे टूटने के लिए ही बने हैं. हमारा ध्यान सिर्फ उस दिन के खेल पर होगा, जब हम मैदान पर उतरेंगे. हम अच्छा क्रिकेट खेलने में यकीन रखते हैं चाहे सामने कोई भी टीम हो. हम 20-22 लोग एक परिवार की तरह हैं. हमें पता है कि बाहर क्या हो रहा है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ विश्व कप और अपने लक्ष्य पर है."
भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से हाई-वोल्टेज होता है. पूरी दुनिया की नजरें इस मुकाबले पर रहती हैं. फातिमा ने माना कि इस मैच में दबाव तो होता है लेकिन उनकी टीम इसे संभालने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "हां, भारत-पाकिस्तान मैच में बड़ा दबाव होता है. भीड़ का उत्साह और प्रशंसकों की उम्मीदें इसे खास बनाती हैं. लेकिन हमारा ध्यान अपनी रणनीति को लागू करने और अपने खेल पर रहेगा."
पाकिस्तान कप्तान ने आगे कहा, "हमने क्वालिफायर और अन्य मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. एक खराब मैच हमारी क्षमता को नहीं दर्शाता. हमारी टीम का मनोबल ऊंचा है और हम किसी भी बड़ी टीम को हरा सकते हैं."