menu-icon
India Daily

IND W vs PAK W: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए कोलंबो में उतरेगी हरमनप्रीत की 'सेना', महामुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग 11

Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम कोलंबो में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है.

Harmanpreet Kaur Fatima Sana
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: 5 अक्टूबर 2025 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 के छठे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम, जिसकी कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं, अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी. 

इसके अलावा पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मिली हार को भुलाकर वापसी करने की कोशिश करेगी. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाया था और इसका असर इस मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है.

दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. हरमनप्रीत की कप्तानी में यह टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार की जरूरत है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, और हर बार भारत ने बाजी मारी है. यह आंकड़ा भारतीय टीम के दबदबे को साफ दिखाता है.

कोलंबो की पिच और मौसम

कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन स्पिनरों को भी यहां अच्छी मदद मिलती है. भारत ने इस मैदान पर 5 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने यहां एकमात्र मैच खेला और उसे हार मिली. मौसम की बात करें तो 5 अक्टूबर को कोलंबो में बारिश की संभावना कम है, जिससे एक रोमांचक और पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), एमान फातिमा, सायदा अरूब शाह, डायना बैग, रमीन शमीम, नशरा संधू, सादिया इकबाल.