menu-icon
India Daily

IND W vs PAK W: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का मजा 'किरकिरा' करेगी बारिश! मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक देखें पूरी डिटेल्स

Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज कोलंबो में खेला जाना है. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं आइए जानते हैं कि आखिर मुकाबले के दौरान पिच कैसी रहने वाली है.

India Women vs Pakistan Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का एक और रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. इस बार यह टक्कर महिलाओं की विश्व कप में होगी. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 5 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से आमने-सामने होंगी. हालांकि, मौसम की मार इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का मजा फीका कर सकती है. 

भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है. इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन पाकिस्तान की टीम किसी भी मौके पर उलटफेर करने का दम रखती है.

कैसा रहेगा आज कोलंबो का मौसम

कोलंबो में 5 अक्टूबर को मौसम बादलमय और उमस भरा रहने की संभावना है. तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि, खेल के लिए परिस्थितियां ज्यादातर अनुकूल रहेंगी लेकिन बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. मौसम विभाग के अनुसार हल्की बौछारें या अचानक बारिश खेल में रुकावट डाल सकती हैं. अगर बारिश लंबी नहीं हुई, तो खेल संभव है लेकिन डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) इस मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकता है.

कैसी होगी भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए पिच

आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. अगर बारिश के कारण पिच में नमी रहती है, तो शुरुआत में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल हो सकती है. हालांकि, जैसे-जैसे पिच सूखेगी, यह स्पिनरों के लिए और अनुकूल हो जाएगी. बारिश के कारण आउटफील्ड धीमा हो सकता है, जिससे रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा. टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करना पसंद करे ताकि DLS नियम के हिसाब से रणनीति बनाई जा सके.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में क्या एक बार फिर होगा विवाद

हाल ही में पुरुष एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद ने इस मुकाबले को और रोचक बना दिया है. एशिया कप में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान के साथ हाथ न मिलाने का फैसला किया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम को भी इस मैच में ऐसा ही करने का निर्देश दिया है.