menu-icon
India Daily

IND W vs PAK W: कोलंबो में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत? कब और कैसे देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: भारतीय महिला और पाकिस्तान की महिला टीम आज वर्ल्ड में कोलंबों में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को लाइव कब और कैसे देख सकते हैं.

India Women vs Pakistan Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. यह रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाई-वोल्टेज मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी और विश्व कप की शानदार शुरुआत की.

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी थी और मात्र 129 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

भारत और पाकिस्तान की स्थिति

भारतीय महिला टीम इस समय विश्व कप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद, भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है और वह अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के लिए तैयार है. वहीं पाकिस्तान की महिला टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है.

अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है. भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की 'वूमेन इन ग्रीन' इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती हैं.

कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.  दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर के 3 बजे से खेला जाना है. तो वहीं इस मुकाबले के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 2:30 बजे होना है. बता दें कि यह बहुप्रतीक्षित मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. 

टीवी पर कैसे देखें मुकाबला का लाइव टेलीकास्ट

भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.  

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप इस मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. बस अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार खोलें और इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाएं.