Shubman Gill Reacts After Becoming India ODI Captain: 4 अक्टूबर शुभमन गिल के क्रिकेट करियर का सबसे यादगार दिन बन गया. इस दिन उन्हें भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और इसी के साथ गिल को पहली बार कप्तानी का मौका मिला.
युवा बल्लेबाज ने कप्तान बनने पर कहा 'यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. भारत जैसे देश की वनडे टीम की कप्तानी करना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है.'
शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद कहा कि वे इस जिम्मेदारी को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ नेतृत्व का मौका नहीं, बल्कि खुद को और टीम को बेहतर साबित करने का समय है. मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया पहले जैसा ही प्रेरणादायक क्रिकेट खेले और हर युवा खिलाड़ी को यह भरोसा हो कि वह इस टीम का भविष्य है.' गिल का यह बयान उनके आत्मविश्वास और कप्तानी दृष्टिकोण को साफ दर्शाता है.
वनडे विश्व कप 2027 पर बात करते हुए गिल ने कहा कि टीम के पास अगले दो साल में लगभग 20 वनडे मैच हैं और हर मैच वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा होगा. उन्होंने कहा, 'हम जो भी आज प्रयोग कर रहे हैं, वह सब एक ही उद्देश्य के लिए है- विश्व कप जीतने के लिए. हमारा लक्ष्य साफ है, और हम दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे.' गिल का यह बयान उनकी रणनीतिक सोच और दीर्घकालिक योजना की झलक दिखाता है.
गिल की कप्तानी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होगी. तीन मैचों की यह सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी, इसके बाद एडिलेड और सिडनी में बाकी दो मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज शुभमन के नेतृत्व कौशल की पहली परीक्षा होगी. टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं, जो गिल के अनुभव को और मजबूत बनाएंगे.
शुभमन गिल की कप्तानी को भारतीय क्रिकेट की नई दिशा माना जा रहा है. युवा सोच, आधुनिक दृष्टिकोण और टीम के साथियों पर भरोसा यही गिल की सबसे बड़ी ताकत है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह बदलाव सिर्फ कप्तान का नहीं, बल्कि टीम इंडिया की सोच का भी है. अब देखना यह होगा कि शुभमन अपने पहले बड़े मौके को कितनी मजबूती से भुना पाते हैं.