menu-icon
India Daily
share--v1

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने 5 दिन के भीतर ही लिया संन्यास वापस, लौटने के पीछे की बताई ये वजह

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मनोज तिवारी ने अपने संन्यास का फैसला वापस ले लिया है. पिछले सप्ताह गुरुवार को उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

auth-image
Suraj Tiwari
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने 5 दिन के भीतर ही लिया संन्यास वापस, लौटने के पीछे की बताई ये वजह

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मनोज तिवारी ने अपने संन्यास का फैसला वापस ले लिया है. पिछले सप्ताह गुरुवार को उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी. जिसके बाद बंगाल एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ हुई चर्चा के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है. मीडिया से बात करते हुए मनोज और बंगाल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने फैसला वापस लेने के लिए के पीछे की वजहें भी बताई हैं.

संन्यास वापस लेने की बताई ये वजह

पिछले गुरुवार को अचानक लिए संन्यास के बाद संन्यास वापस लिए जाने के फैसले पर मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वह घरेलू मैचों में अपनी उपयोगिता को समझते हुए यह फैसला वापस ले रहे हैं. घरेलू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनोज को लेकर बंगाल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि आने वाले मैचों को लेकर मनोज की टीम में मौजूदगी से मजबूती मिलेगी. 

10 हजार रन से केवल 92 रन दूर

मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले. मनोज ने 12 वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक लगाते हुए 287 रन बनाए. बंगाल के लिए घरेलू मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. वो 141 प्रथम श्रेणी के मैचों में खेलते हुए 29 शतक और 45 अर्धशतक के साथ कुल 9908 रन बनाए है. 92 रन और बनाते ही मनोज 10 हजार रन बनाने वालों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे. मनोज अभी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में खेल व युवा मामलों के मंत्री हैं. 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में जीतकर वो मंत्री बने हैं.

इसे भी पढ़ें-  Azadi : 15 अगस्त को जब भारतीय हॉकी टीम ने लगाई थी ओलंपिक में गोल्ड की हैट्रिक