Virat Kohli-Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इस इमोशनल पल के बाद अब विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं. मंगलवार को ये पावर कपल वृंदावन पहुंचे और श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की.
विराट और अनुष्का आश्रम में साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक रुके. इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक बातें कीं और आशीर्वाद लिया. उनकी यह यात्रा कैमरे में भी कैद हुई, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहला मौका नहीं है जब विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे हों. इससे पहले भी जनवरी 2024 में वे अपने बच्चों के साथ आश्रम आए थे. विराट कोहली सबसे पहले 2023 में प्रेमानंद महाराज से मिले थे, जिसके बाद से वह कई बार आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन आ चुके हैं. यह उनकी तीसरी यात्रा मानी जा रही है.
विराट के रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा कि लोग भले ही रिकॉर्ड और मील के पत्थरों की बात करें, लेकिन मैं वो संघर्ष और आंसू नहीं भूल सकती जो आपने इस खेल को दिए. उन्होंने कहा कि हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़ा और समझदार बनकर लौटे और आपको इस तरह बढ़ते हुए देखना मेरे लिए गर्व की बात रही है.
अनुष्का ने पोस्ट में यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा विराट को सफेद कपड़ों में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लेते हुए सोचा था, लेकिन विराट ने हमेशा अपने दिल की सुनी और उसी के अनुसार निर्णय लिया. उन्होंने लिखा, 'माई लव, तुमने इस अलविदा का हर पल कमाया है.' विराट और अनुष्का की यह आध्यात्मिक यात्रा न सिर्फ उनके जीवन के एक नए चैप्टर की शुरुआत को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाता है कि क्रिकेट के मैदान से हटने के बाद भी वे संतुलित और शांत जीवन की ओर बढ़ रहे हैं.