menu-icon
India Daily

मुंबई को भी नहीं रहा सरफराज खान पर भरोसा! स्क्वाड में होने के बाद भी 18 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Ayush Mhatre: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया गया है, जबकि सरफराज खान को टीम की अगुवाई करने का मौका नहीं मिला है.

mishra
मुंबई को भी नहीं रहा सरफराज खान पर भरोसा! स्क्वाड में होने के बाद भी 18 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान
Courtesy: Social Media

Ayush Mhatre: बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है. इस प्रतिष्ठित रेड बॉल टूर्नामेंट में मुंबई की टीम ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. अनुभवी खिलाड़ी सरफराज खान जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद 18 साल के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है.

बुची बाबू टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) द्वारा किया जाता है. यह टूर्नामेंट तमिलनाडु में क्रिकेट के जनक माने जाने वाले मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू की याद में शुरू हुआ था. पहली बार 1909-10 में आयोजित इस टूर्नामेंट ने भारतीय क्रिकेट को कई बड़े सितारे दिए हैं. पिछले सीजन में 12 साल के लंबे अंतराल के बाद इसकी वापसी हुई थी और इस बार 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई की टीम भी शामिल है.

उभरते सितारे आयुष म्हात्रे

18 साल के आयुष म्हात्रे मुंबई क्रिकेट के नए सितारे के रूप में उभर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वनडे सीरीज में भारत ने जीत हासिल की, जबकि यूथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. आयुष ने टेस्ट सीरीज में चार पारियों में दो शतक और एक 80 रन की पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया.

आयुष का अब तक का करियर भी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतकों की मदद से 504 रन बनाए हैं. इसके अलावा 7 लिस्ट-ए मैचों में 458 रन और 7 टी20 मैचों में 240 रन उनके नाम हैं. पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.

मुंबई का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पार्कर (उप-कप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर.