menu-icon
India Daily

Baloch Liberation Army Attack: BLA का पाकिस्तान पर कहर, 71 हमलों से दी 'नई व्यवस्था' की चेतावनी

Baloch Liberation Army Attack: BLA ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 71 हमलों का दावा किया है, जिन्हें 'ऑपरेशन हेरोफ' के तहत अंजाम दिया गया. इन हमलों में सैन्य काफिलों, खुफिया केंद्रों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Baloch Liberation Army attack
Courtesy: Social Media

Baloch Liberation Army Attack: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के खिलाफ बीते कुछ दिनों में जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 71 हमले करने का दावा किया है. BLA का कहना है कि उसने ये हमले ‘ऑपरेशन हेरोफ’ के तहत अंजाम दिए, जिनमें सैन्य काफिलों, खुफिया केंद्रों, चौकियों और इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट किया गया. संगठन ने इसे पाकिस्तान की पकड़ को चुनौती देने और अपनी ताकत को दर्शाने वाला कदम बताया है.

BLA के मुताबिक, ये हमले बलूचिस्तान के केच, पंजगुर, मस्तुंग, क्वेटा और नुश्की में किए गए. इन ऑपरेशनों में घात लगाकर हमला, आईईडी ब्लास्ट, टारगेटेड किलिंग और चौकियों पर कब्जा जैसे कदम शामिल रहे. BLA का दावा है कि इन हमलों के जरिए पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है.

'नई व्यवस्था अब जरूरी हो चुकी है'

बता दें कि रविवार को जारी बयान में BLA ने साफ शब्दों में कहा, ''दक्षिण एशिया में अब नई व्यवस्था अपरिहार्य हो गई है.'' संगठन ने खुद को 'गतिशील और निर्णायक पार्टी' बताते हुए किसी भी विदेशी ताकत का मोहरा होने के आरोपों को खारिज किया है. साथ ही BLA ने पाकिस्तान सरकार पर बलूचिस्तान में आतंक फैलाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र में हिंसा और अस्थिरता और बढ़ेगी.

भारत और वैश्विक समुदाय से अपील

वहीं, BLA ने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को 'आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश' घोषित करने की मांग की है. बयान में कहा गया, ''अगर पाकिस्तान को इसी तरह बर्दाश्त किया जाता रहा, तो उसका अस्तित्व पूरी दुनिया के लिए खतरा बन जाएगा.'' इसको लेकर BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा, ''BLA न तो मोहरा है और न मूक दर्शक. हम एक निर्णायक शक्ति हैं और आज़ादी के लिए हमारी जंग जारी रहेगी.''