menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की एक बार फिर से हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन को तरस गया पाक, मिली शर्मनाक हार

WI vs PAK: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है. पाक टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हें इस मुकाबले में 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: Social Media

WI vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी. यह 34 साल बाद पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में वेस्टइंडीज ने 202 रनों की विशाल जीत हासिल की, जिसने पाकिस्तानी टीम को पूरी तरह बिखेर दिया.

शाई होप ने इस मुकाबले में 94 गेंदों में नाबाद 120 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. शाई होप की यह पारी इतिहास में दर्ज हो गई क्योंकि इसके साथ ही वे वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी ढही

294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ही खराब रही. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने पहले ही ओवर में सैम अयूब को शून्य पर आउट कर दिया. इसके बाद तीसरे ओवर में अब्दुल्लाह शफीक भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सील्स ने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया.

कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके. नतीजा पाकिस्तान की पूरी टीम महज 29.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई. सील्स ने 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के लिए वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

34 साल बाद वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत

वेस्टइंडीज की इस जीत ने न सिर्फ सीरीज पर कब्जा किया, बल्कि 34 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का गौरव भी हासिल किया. जायडेन सील्स की आग उगलती गेंदों और शाई होप की शतकीय पारी ने पाकिस्तान को पूरी तरह बेबस कर दिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम की कमजोरियां एक बार फिर उजागर हो गईं, जिससे उनके प्रशंसकों में निराशा छा गई है.