menu-icon
India Daily

‘दो भाई-दोनों तबाही….’, रोहित-कोहली से डरा साउथ अफ्रीका! देखें धांसू वीडियो

विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें इन दोनों को 'दो भाई, दोनों तबाही' बताया गया है. इसके सा ही विराट और रोहित भी इमोशनल नजर आए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rohit-Virat India Daily
Courtesy: @ICC X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी में यादगार परफॉर्मेंस दी है. अब ये दोनों ही 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं. यह सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाएगी. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका तीन वनडे मैच खेलेंगे. इसमें पहला मैच 30 नवंबर को रांची में, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर में और फाइनल मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा. 

क्रिकेट फैंस रोहित और कोहली को एक साथ एक्शन में देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं, खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में उनकी शानदार पारियों के बाद. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे में, दोनों खिलाड़ियों ने एक शानदार परफॉर्म किया. इस परफॉर्मेंस ने फैंस को इमोशनल कर दिया. सीरीज से पहले, ब्रॉडकास्टर्स ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक प्रोमो रिलीज किया, जिसने फैन्स ने बेहद पसंद किया.

रोहित-विराट की पार्टनरशिप:

रोहित शर्मा ने अपना 50वीं इंटरनेशनल सेंचुरी बनाई वहीं, विराट कोहली ने 74 रन बनाकर नाबाद एक शानदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर 168 रन की पार्टनरशिप की. इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 236 रन के टोटल को आसानी से चेज कर लिया. भारत ने 38.3 ओवर में 237/1 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. हालांकि, भारत सीरीज 2-1 से हार गया, लेकिन दोनों की पार्टनरशिप एक यादगार पल था. 

रोहित शर्मा हुए इमोशनल:

इस मैच के बाद रोहित शर्मा इमोशनल हो गए. इससे यह संकेत मिला कि यह ऑस्ट्रेलिया में उनका और कोहली का आखिरी मैच हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा, “मुझे हमेशा यहां आकर मैच खेलना पसंद है. 2008 की अच्छी यादें हैं. मुझे पक्का नहीं पता कि हम फिर कभी वापस आएंगे या नहीं, लेकिन हम अपने क्रिकेट के हर पल का मजा लेते हैं." 

इसके अलावा रोहित ने कहा कि उनके और कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स के लिए टीम के युवा प्लेयर्स को गाइड करना कितना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा था, तो सीनियर्स ने मेरी मदद की थी. अब यह हमारा काम है कि हम नए प्लेयर्स की मदद करें, गेम प्लान करें और बेसिक बातों पर ध्यान दें."

विराट कोहली भी हुए इमोशनल:

विराट कोहली ने कहा कि इतने सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद भी, यह गेम उन्हें अभी भी नई चीजें सिखाता है. उन्होंने कहा, "हमने हमेशा एक साथ बैटिंग करने और बड़ी पार्टनरशिप बनाने का मजा लिया है. यह 2013 में शुरू हुआ था. हम अभी भी वही करने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही कोहली ने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए भी धन्यवाद दिया.