menu-icon
India Daily

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, T20I सीरीज से पहले बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए लेग-स्पिनर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले एडम जम्पा निजी कारणों से शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IND vs AUS T20I Series India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ आने वाली पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए लेग-स्पिनर तनवीर संघा को अपनी टीम में शामिल किया है. यह इसलिए हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले एडम जम्पा पर्सनल कारणों से शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. जम्पा जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और परिवार की वजह से वह सीरीज की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे.

जम्पा ट्रैवल कमिटमेंट की वजह से पर्थ में पहला ODI भी नहीं खेल पाए थे, लेकिन एडिलेड में वापसी करके मैच जिताने वाला परफॉर्मेंस दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उन्होंने सिडनी में भी खेला और ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी T20 बॉलर्स में से एक के तौर पर अपनी भूमिका जारी रखी. अपने अब तक के T20I करियर में, जम्पा ने 106 मैच खेले हैं और 104 इनिंग्स में 131 विकेट लिए हैं जिससे वह इस फॉर्मेट में देश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं.

तनवीर ने किन मैच में किया अच्छा परफॉर्म

23 साल के तनवीर संघा, बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं और उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना T20I डेब्यू किया. अब तक, उन्होंने सात T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. तनवीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 31 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के साथ इंडिया टूर पर भी अच्छा परफॉर्म किया, जिसमें उन्होंने इंडिया A के खिलाफ तीन वन-डे मैचों में सात विकेट लिए. अभी, न्यू साउथ वेल्स के लिए वन-डे कप में उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

T20I टीम में हुए कई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में कई बदलाव हो रहे हैं क्योंकि टीम अलग-अलग फॉर्मेट में अपनी कमिटमेंट को बैलेंस कर रही है. तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी आने वाली एशेज सीरीज की भी तैयारी कर रहे हैं. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कैनबरा और सिडनी में पहले दो मैच खेलेंगे और फिर टीम छोड़ देंगे, जबकि सीन एबॉट होबार्ट में तीसरे T20 के बाद टीम छोड़ देंगे. तीसरे T20I से, 20 साल के तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन टीम में शामिल होंगे और अपना डेब्यू कर सकते हैं.

बियर्डमैन का परफॉर्मेंस

दिलचस्प बात यह है कि बियर्डमैन ने अभी तक कोई फर्स्ट-क्लास क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्हें घरेलू और यूथ कॉम्पिटिशन में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर मौका दिया जा रहा है. भारत के खिलाफ सीरीज कॉम्पिटिटिव होने की उम्मीद है, जिसमें तनवीर संघा और बियर्डमैन जैसे नए खिलाड़ी असर डालना चाहेंगे, जबकि जम्पा और हेजलवुड जैसे जाने-माने स्टार एशेज से पहले अपने शेड्यूल मैनेज करेंगे.