menu-icon
India Daily

IND vs SA: दूसरे वनडे से पहले सिलेक्टर से बातचीत करते कोहली हुए स्पॉट, वीडियो में देखें 'गंभीर' बातचीत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच गम्भीर बातचीत होती दिख रही है. एक अन्य वीडियो में प्रज्ञान ओझा कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के साथ भी नजर आए.

Anuj
Edited By: Anuj
IND vs SA: दूसरे वनडे से पहले सिलेक्टर से बातचीत करते कोहली हुए स्पॉट, वीडियो में देखें 'गंभीर' बातचीत

स्पोर्ट्स: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों ने रायपुर में अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. रांची में खेला गया पहला वनडे बेहद रोमांचक रहा था, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 650 से ज्यादा रन बनाए थे और मैच का नतीजा आखिरी ओवर में सामने आया था.

चयन और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा तेज

इस शानदार मुकाबले के बाद अब दूसरे मैच को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है. इसी बीच भारतीय टीम के चयन और भविष्य की योजनाओं को लेकर कई चर्चा भी तेज हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर लगातार बातचीत कर रहा है, जिससे टीम की रणनीति को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे है.

कोहली और ओझा की बातचीत

इसी माहौल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच गम्भीर बातचीत होती दिख रही है. एक अन्य वीडियो में प्रज्ञान ओझा कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के साथ भी नजर आए. इस वजह से फैंस के बीच यह चर्चा हो रही है कि शायद चयनकर्ता खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित और कोहली टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए अब वे वनडे पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और बेहतरीन फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं. 

शानदार फॉर्म में विराट कोहली

पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई. कोहली ने शुरू से ही आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 102 गेंदों पर शतक बनाया और अंत में 120 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात लंबे छक्के शामिल थे. वनडे करियर में यह सिर्फ पांचवीं बार था जब कोहली ने एक ही मैच में पांच या उससे अधिक छक्के लगाए. कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने 349 का मजबूत स्कोर बनाया था. 

रायपुर में खेला जाएगा दूसरा वनडे

दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा. रायपुर में अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है, जिसमें भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी. यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है, क्योंकि यहां स्विंग मिलने की संभावना अधिक होती है.