menu-icon
India Daily

IND vs SA: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11 में कितने चेंज, पिच और मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, एक क्लिक में सब जानें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

auth-image
Edited By: Anuj
What will be India’s playing XI for the second ODI against South Africa?

स्पोर्ट्स: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा.

स्विंग मिलने की संभावना

रायपुर में अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है, जिसमें भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी. यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है, क्योंकि यहां स्विंग मिलने की संभावना अधिक होती है.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इस मैदान पर साल 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो वनडे मैच खेला गया था, उसमें भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया था और मेहमान टीम को सिर्फ 108 रनों पर ढेर कर दिया था. बाद में भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

मौसम साफ रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, इस मैच के दौरान रायपुर में मौसम साफ रहेगा. तापमान करीब 27-28 डिग्री रहने की उम्मीद है और ह्यूमिडिटी लगभग 36% रह सकती है. बारिश की संभावना ना के बराबर है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के होने की उम्मीद है.

दर्शकों के पास कई विकल्प मौजूद

दर्शकों के पास मैच देखने के कई विकल्प मौजूद है. टेलीविजन पर इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा, जहां हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में कमेंट्री सुनी जा सकेगी. मोबाइल या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने वालों के लिए जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

विराट-रोहित की धमाकेदार पारी

रांची में खेले गए पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेली थी. कप्तान राहुल ने 60 रन बनाए थे और रोहित ने भी 57 रनों का योगदान दिया था. टीम मैनेजमेंट चाहता है कि ये तीनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म जारी रखें, लेकिन साथ ही उम्मीद है कि बाकी बल्लेबाज भी अपनी भूमिका ठीक तरह निभाएं. गेंदबाजों को भी बीच के ओवरों में और सटीक प्रदर्शन करने की जरूरत है, क्योंकि पहले मैच में उन्होंने अच्छी शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापसी का मौका दे दिया था.

जायसवाल का फ्लॉप शो

ओपनर यशस्वी जायसवाल पिछले मैच में चल नहीं पाए थे. हालांकि, टीम में उनकी जगह फिलहाल सुरक्षित मानी जा रही है. सबसे ज्यादा चर्चा चौथे नंबर को लेकर की जा रही है, जहां ऋतुराज गायकवाड़ खेले थे. टीम के पास ऋषभ पंत का भी विकल्प मौजूद है. अगर गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जाता है, तो पंत को चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है.

गेंदबाजों को सुधारनी होगी गलती

पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 350 रनों का लक्ष्य दिया था. गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार स्पेल डाला था, लेकिन मिडिल ओवरों में उनका नियंत्रण कमजोर पड़ गया. इस मैच में टीम को इसी गलती को सुधारना होगा. 

भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत/ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव