menu-icon
India Daily

विनोद कांबली 'मेरे बेटे जैसा', सुनील गावस्कर ने किया वादा-उसे फिर से अपने पैरों पर खड़ा करूंगा

कांबली जैसे खिलाड़ियों को अपना 'बेटा' बताते हुए गावस्कर ने कहा कि 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कांबली की देखभाल के लिए एक साथ मिलेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को कवर करने वाली ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य के तौर पर एडिलेड में मौजूद गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 1983 की टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर बहुत सचेत है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
vinod kambli
Courtesy: Social Media

भारत की 1983 की पहली विश्व कप विजेता टीम विनोद कांबली की देखभाल करेगी और उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी. महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पुष्टि की है. कुछ दिनों पहले उस टीम के कप्तान कपिल देव ने भी यही संकेत दिया था. कांबली की स्वास्थ्य खराब है. दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से लिपटने का एक वीडियो वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में कांबली को पहले तेंदुलकर का हाथ पकड़े और उसे छोड़ने से इनकार करते हुए देखा गया.

एक अन्य वीडियो में कांबली एक मशहूर बॉलीवुड गाना गाते हुए नजर आए, जिसमें उनकी बोलने की क्षमता में कुछ कमी नजर आ रही थी. हाल ही में आए इन वीडियो ने उस सदमे को और बढ़ा दिया, जो अगस्त में तब पैदा हुआ था, जब कांबली का चलने में असमर्थ होने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

हम उनकी स्वास्थ्य को लेकर चिंतिंत हैं-गावस्कर

कांबली जैसे खिलाड़ियों को अपना 'बेटा' बताते हुए गावस्कर ने कहा कि 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कांबली की देखभाल के लिए एक साथ मिलेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को कवर करने वाली ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य के तौर पर एडिलेड में मौजूद गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 1983 की टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर बहुत सचेत है. मेरे लिए वे पोते जैसे हैं. अगर आप उनकी उम्र देखें तो उनमें से कुछ बेटे जैसे हैं. हम सभी बहुत चिंतित रहते हैं, खासकर तब जब किस्मत उनका साथ छोड़ देती है. मुझे मदद शब्द पसंद नहीं है. 83 की टीम जो करना चाहती है वह उनका ख्याल रखना है. 

कपिल देव ने कांबली से किया संपर्क

सुनील गावस्कर ने कहा हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं. हम यह कैसे करेंगे यह हम भविष्य में देखेंगे. हम उन क्रिकेटरों का ख्याल रखना चाहते हैं, जो किस्मत के साथ संघर्ष कर रहे हैं. गावस्कर की यह टिप्पणी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह द्वारा यह खुलासा किए जाने के कुछ दिन बाद आई है कि कपिल देव ने कांबली के स्वास्थ्य के संबंध में उनसे संपर्क किया था और मदद का वादा किया था.