Under 19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में कुल 3 टीमों ने जगह पक्की कर ली है. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम है. अब चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होनी है, जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी. यह मुकाबला आज यानी 3 फरवरी को दोपहर 1 बजकर तीस मिनट पर शुरू होना है. भारतीय टीम सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में टॉप पर रही है. वहीं ग्रुप 2 से ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर रही है.
उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अजेय है. 2 फरवरी को भारत ने नेपाल को 132 रनों से हराया और सेमीफाइल में एंट्री की.
🇮🇳, 🇦🇺, 🇿🇦
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 2, 2024
Three semi-finalists have been confirmed at the #U19WorldCup 🙌
The upcoming match between Pakistan and Bangladesh will decide the fourth https://t.co/uQ5P3lzYuq pic.twitter.com/zaYgE8pcw3
पहला मुकाबला- भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया.
दूसरा मुकाबला- आयरलैंड को 201 रनों से शिकस्त दी थी.
तीसरा मुकाबला- अमेरिका को 201 रनों से हराया है.
चौथा मुकाबला- भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रनों हराया.
पांचवा मैच- टीम इंडिया ने नेपाल को 132 रनों से हराया.
छठवां मैच- भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी से भिड़ना है.