T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 2 जत्थों में अमेरिका के लिए रवाना हुए. सबसे आखिर में विराट कोहली ने USA के लिए उड़ान भरी. आईपीएल 2024 के बाद वे ब्रेक पर थे और अब पूरी तरह से रिफ्रेश होकर नेशनल ड्यूटी पर लौटे हैं. इस विश्व कप को लेकर विराट कोहली का पहला बयान भी सामने आया है, जिसे जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा 'उम्मीदें तो हर जगह रहने वाली है, चाहे भारत जहां भी खेले. मैं ये नहीं कहूंगा की लोगों को हमसे उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए. हमारे देश में क्रिकेट को अलग तरीके से देखा जाता है. जो हमारी एक ताकत भी है. अगर हम इस ओर ज्यादा ध्यान देंगे तो यह हमारे लिए कमजोर कड़ी बन सकती है.
"Everyone should feel I am part of this team and I am important" - @ImRo45
📹 | Watch the Indian skipper discuss how he deals with people, the importance of understanding & analyzing opponents, how #TeamIndia is preparing for #IndiasGreatestLove and more!
📺 | Don't miss… pic.twitter.com/jR5t3B1nWg— Star Sports (@StarSportsIndia) May 30, 2024Also Read