T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है. अमेरिका-वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट में सबकी नजर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर है. ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है. रोहित शर्मा पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 जीतने से चूक गए थे, लेकिन अब उनके पास अपनी कप्तानी में भारत को विश्व विजेता बनाने का एक और मौका है, जिसे वह हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे.
बतौर कप्तान और ओपनिंग में नजर आने वाले रोहित शर्मा पर पूरे देश की नजर होगी. खास बात ये है कि इस बार रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर रहे क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं. इस टूर्नामेंट में उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गेल को पीछे छोड़ने के लिए महज 3 रनों की दरकार है. गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 965 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा 963 रनों के साथ उनसे पीछे हैं.