menu-icon
India Daily

T-20 World Cup: इस बार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का क्यों नहीं हुआ ऐलान? BCCI सचिव ने बताई पूरी बात

टीम चयन के बाद एक और बात ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, BCCI ने इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किसी भी रिजर्व खिलाड़ी का नाम घोषित नहीं किया है.

Anuj
Edited By: Anuj
T20 World Cup 2026 reserve players

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की घोषणा के साथ ही एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है. भारतीय टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी इस बार बदल दी गई है. शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिलने के कारण अब अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नया उपकप्तान बनाया गया है.

रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान क्यों नहीं हुआ

टीम चयन के बाद एक और बात ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, BCCI ने इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किसी भी रिजर्व खिलाड़ी का नाम घोषित नहीं किया है. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बोर्ड ने रिजर्व खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. उस समय शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है, लेकिन इस बार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

BCCI सचिव ने दी जानकारी

रिजर्व खिलाड़ियों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी वजह साफ की है. टीम की घोषणा के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी इसलिए नहीं रखे गए हैं, क्योंकि पूरा टूर्नामेंट देश में ही खेला जाएगा. ऐसे में जरूरत पड़ने पर किसी भी खिलाड़ी को आसानी से बदला जा सकता है.

'BCCI इस टीम पर पूरा भरोसा जता रही है'

उन्होंने यह भी बताया कि यही 15 सदस्यीय भारतीय टीम जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी चुनी गई है. साफ है कि BCCI इस टीम पर पूरा भरोसा जता रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

सूर्या अक्षर होंगे कप्तान-उपकप्तान

अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. जिसमें बोर्ड ने एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव पर भरोस दिखाया है. खराब फॉर्म के बाद भी विश्व कप सूर्या ही टीम की मेजबानी करते नजर आएंगे.

इसके अलावा अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें अक्षर भारत के बहुत ही होनहार ऑलराउंडर हैं. वह इससे पहले भी भारतीय टीम में उपकप्तान का पद संभाल चुके हैं. 

T20 WC 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान),  हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).