menu-icon
India Daily

वो सितारा जिसने एक दिन में की थी 14 फिल्मों की शूटिंग, कॉमिक टाइमिंग और डांस में आज भी हैं बेमिसाल

बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा अपने शानदार डांस और बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग के लिए आज भी याद किए जाते हैं. एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने एक ही दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग कर इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था.

babli
Edited By: Babli Rautela
Govinda Birthday Special -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे सितारे हुए हैं जिन्हें हर दौर में दर्शकों का प्यार मिला हो. इन्हीं में से एक नाम है गोविंदा. 90 के दशक से लेकर आज तक गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग और उनका अनोखा डांस स्टाइल दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. वह सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि एक ऐसे ऑलराउंडर कलाकार रहे हैं जिन्होंने हर जॉनर में खुद को साबित किया.

गोविंदा 21 दिसंबर को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके करियर की उपलब्धियों को याद करना लाजमी है. लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज करने वाले गोविंदा ने अपने अभिनय से हंसी भी दी और कई बार भावुक भी किया. उनकी फिल्मों का क्रेज आज भी टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साफ नजर आता है.

एक्शन हीरो के तौर पर गोविंदा की शुरुआत

गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन और डांसिंग हीरो के रूप में की थी. साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म लव 86 से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और गोविंदा को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. शुरुआती दौर में वह एक ऐसे अभिनेता के रूप में उभरे जो एक्शन के साथ साथ शानदार डांस भी कर सकता था.

डेब्यू के बाद गोविंदा इल्जाम मरते दम तक खुदगर्ज सिंदूर दरिया दिल घर घर की कहानी हत्या स्वर्ग और हम जैसी फिल्मों में नजर आए. इन फिल्मों ने उन्हें एक भरोसेमंद हीरो के रूप में स्थापित कर दिया. उस दौर में गोविंदा की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस ने युवाओं के बीच उन्हें बेहद लोकप्रिय बना दिया.

कॉमेडी टाइमिंग ने बदली गोविंदा की किस्मत

गोविंदा के करियर का टर्निंग पॉइंट तब आया जब शोला और शबनम और आंखें जैसी फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों के बाद उनकी कॉमिक टाइमिंग की चर्चा हर तरफ होने लगी. इसके बाद उन्होंने राजा बाबू कुली नंबर 1 साजन चले ससुराल हीरो नंबर 1 दीवाना मस्ताना दूल्हे राजा और हसीना मान जाएगी जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों की झड़ी लगा दी. इन फिल्मों ने गोविंदा को कॉमेडी किंग बना दिया.

गोविंदा की सबसे बड़ी ताकत उनकी नैचुरल कॉमेडी रही है. वह बिना ज्यादा डायलॉग बोले भी अपने हाव भाव से दर्शकों को हंसा देते थे. यही वजह है कि उनकी फिल्में आज भी उतनी ही ताजगी के साथ देखी जाती हैं. 90 के दशक में गोविंदा का नाम हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था.

डांस में भी रहे मास्टर

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं गोविंदा का डांस भी उतना ही लोकप्रिय रहा. उनका स्टाइल बिल्कुल अलग था जो आम लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर देता था. उनके गानों के स्टेप्स आज भी शादियों और पार्टियों में नजर आते हैं. डांस को उन्होंने बेहद आसान और मजेदार बना दिया था.

गोविंदा के करियर से जुड़ा एक किस्सा आज भी लोगों को हैरान कर देता है. उन्होंने खुद खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब वह एक ही दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग करते थे. एक सेट से दूसरे सेट पर जाना कॉस्ट्यूम बदलना और लगातार शॉट देना उनके लिए आम बात थी. यह उनकी मेहनत और डेडिकेशन का सबसे बड़ा उदाहरण माना जाता है.