menu-icon
India Daily

SA के खिलाफ Team India का ऐलान, वनडे, टेस्ट और T20 का दिखेगा रोमांच, किन प्लेयर्स को मिली जगह?

IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका की महिला टीम अगले महीने भारतीय दौरे पर आ रही है, जहां उसे वनडे, टेस्ट, और टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है.

India Daily Live
Indian women's cricket Team

IND W vs SA W: 1 जून से आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. इसी साल बांग्लादेश की धरती पर सितंबर-अक्टूबर में महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप होना है, इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. यह सीरीज जून में होना है, जिसके लिए बीसीसीआआई ने शेड्यूल और टीम का ऐलान भी कर दिया है. करीब 1 दशक बाद अफ्रीका की महिला टीम भारतीय दौर पर आ रही है. 

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच सबसे पहले 3 वनडे, फिर 1 टेस्ट फिर आखिर में 3 टी20 होंगे. तीनों सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर के लिए कप्तान बनाया गया है.  टेस्ट, वनडे और टी20 में ऋचा घोष और उमा छेत्री को बतौर विकेटकीपर के तौर पर चांस मिला है. इस सीरीज के लिए टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को मौका मिला है.

IND W vs SA W वनडे सीरीज शेड्यूल?

16 जून- पहला वनडे, बेंगलुरू 
19 जून- दूसरा वनडे, बेंगलुरू 
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू 

एक टेस्ट मैच- 28 जून से एक जुलाई, चेन्नई 

T20 सीरीज

5 जुलाई- पहला टी20 , चेन्नई 
7 जुलाई- दूसरा टी20 , चेन्नई 
9 जुलाई- तीसरा टी20, चेन्नई

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया इस तरह है

वनडे टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल,  साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।

भारतीय टेस्ट टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा,  साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया

भारतीय टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी