menu-icon
India Daily

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे से बेहाल लोग, CM योगी ने जारी किए ये सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कोहरे और शीतलहर के दौरान सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

auth-image
Princy Sharma

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर के कारण कई सड़क हादसे हुए हैं, जिससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. बुधवार को पूरे राज्य में सड़क हादसों में 25 लोगों की जान चली गई और 59 लोग घायल हो गए. इसके जवाब में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त आदेश दिए हैं.

1. घने कोहरे के दौरान पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों को सड़कों पर एक्टिव रहना चाहिए.
2. हाईवे और शहरों में खराब स्ट्रीटलाइट्स को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए.
3. हादसों को रोकने के लिए सड़कों पर अंधेरी जगहों की पहचान करके उन्हें ठीक किया जाना चाहिए.
4. बेहतर विजिबिलिटी के लिए सभी हाईवे और मुख्य सड़कों पर रिफ्लेक्टर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने चाहिए.
5. जिला अधिकारियों और पुलिस को व्यक्तिगत रूप से सड़कों की स्थिति की निगरानी करनी चाहिए और सख्त सुरक्षा उपायों को लागू करना चाहिए.

Topics

    AQI