रविवार को भारत की जूनियर टीम दुबई के मैदान पर भारत का तिरंगा उंचा करने के इरादे से पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. आज भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर- 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. लंबे इंतजार के बाद फैंस एक बार फिर से भारत-पाक मैच का लुत्फ उठ सकते हैं.
ये मैच दुबई के आईसीसी अकादमी स्टेडियम में ये खिताबी मुकाबला खेला जाना है. मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही पिच और मौसम भी बड़ी भूमिका निभाएगी. तो आईए जानते हैं पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसका देगी साथ या किसका बिगाड़ेगी गेम-
आज दुबई में अंडर- 19 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन खेल शुरु होने से पहले मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. दरअलल दुबई में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और गरज के साथ बूंदा बांदि ने खेल में खलल डाला. सेमीफाइनल में बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ था.
हालांकि मौसम एक्पर्ट की मानें तो रविवार को दुबई में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिन में बारीश की संभावना न के बराबर है. सात ही दिन में यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा. मौसम साफ होने के चलते दर्शक पूरे 50 ओवर का लुत्फ उठा सकते हैं.
अब अगर दुबई के आईसीसी अकादमी स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां की पिच पर अब तक कम स्कोर वाले मैच ही हुए हैं. धीमी पिच होने के कारण यहां पर स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं. शुरुआत में मैच नई पिच गेंद थोड़ रूकर आ सकते है जोकि सलाम बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया, युवराज गोहिल
समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेटकीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, नकाब शफीक, मोहम्मद हुजैफा