menu-icon
India Daily

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी छोड़िए, यहां देखें टॉप 5 Electric Cars की लिस्ट, खरीदने के लिए बेस्ट

Electric Cars in India: अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Electric Cars in India

Electric Cars in India: पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतें लगातार बढ़ने के साथ, इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है. इलेक्ट्रिक कारें फ्यूल और मेंटेनेंस के खर्चों को कम करती हैं. जब से भारत ने पूरे दिल से ईवी को स्वीकार करना शुरू किया है, तब से बाजार में ईवी व्हीकल्स की संख्या बढ़ती जा रही है. अगर भी अपने लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. 

MG Comet EV: 

इसकी 17.3 kWh बैटरी पैक एक रियर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है जो 42 पीएस और 110 एनएम जनरेट करता है. इसकी रेंज प्रति चार्ज 230 किमी तक है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसमें ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. इसमें 4 लोग बैठ सकते हैं. यह एक हैचबैक कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.24 लाख रुपये तक है.

Tata Tiago EV:
इसमें IP67 रेटेड 19.2 kWh (61PS/110NM) या 24 kWh (75PS/114NM) बैटरी पैक है जो रियर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. इसकी रेंज 250 किलोमीटर (19.2 kWh) और 315 किलोमीटर (24 kWh) तक है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसमें ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. यह एक हैचबैक कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत  7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक है.

Tata Punch EV:
इसमें IP67 रेटेड 25 kWh (82PS/114NM) या 35 kWh (122PS/190NM) बैटरी पैक है जो रियर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. इसकी रेंज 2315 किलोमीटर (25 kWh) और 421 किलोमीटर (35 kWh) तक है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग दिए गए हैं. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक है.

Citroen eC3:
इसमें 29.2 kWh बैटरी पैक है जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 57 पीएस और 143 एनएम जनरेट करता है. इसकी रेंज 320 किमी तक है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसमें ड्यूल फ्रंट स्टैंडर्ड एयरबैग दिए गए हैं. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.75-13.56 लाख रुपये से शुरू होकर 11.61 - 13.35 लाख रुपये तक है.

Tata Tigor EV:
इसमें IP67 रेटेड 26 kWh (75PS/170NM) बैटरी पैक है जो रियर-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है. इसकी रेंज 315 किमी तक है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसमें ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. यह एक कॉम्पैक्ट सेडान है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.61 - 13.75 लाख रुपये तक है.