नागपुर: IND vs NZ 1st T20I match Live Cricket Score: न्यूजीलैंड की टीम बुधवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 238 रन बनाए. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 20 गेंदों 44 रन बनाए. कीवी टीम की तरफ से डफी और जैमीसन ने 3-3 विकेट लिए.इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था. वनडे सीरीज में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कीवी टीम की कोशिश टी20 सीरीज जीतने पर भी होगी. फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम साबित होगी.
इस बार वर्ल्ड कप भारत और बांग्लादेश में खेला जाना है. ऐसे में दोनों टीमों के पास अपने सभी विकल्प इस्तेमाल करने का अंतिम मौका होगा. भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेली गई हर बाइलेटरल सीरीज जीती है. भारत ने इस दौरान 28 मैच जीते हैं और सिर्फ़ पांच हारे हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें हैं
09:13:06 PM
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है. रचिन रविंद्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
09:04:12 PM
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया है. अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया है.
09:01:23 PM
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद है.
08:50:12 PM
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 239 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए.
08:36:04 PM
टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल 5 रन बनाकर क्लार्क का शिकार बने.
08:33:56 PM
भारत का छठा विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर आउट हुए.
08:23:48 PM
15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 182/5 है.
08:14:57 PM
भारत का पांचवा विकेट गिर गया है. शिवम दुबे को 9 रन पर जैमीसन ने आउट किया.
08:06:08 PM
अभिषेक शर्मा 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 35 गेंदों पर ये रन बनाए. इसी के साथ भारत का चौथा विकेट गिर गया है. ये विकेट ईश सोढ़ी ने लिया.
07:59:35 PM
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर बल्ले से फेल हो गए हैं. वह 32 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है.
07:52:33 PM
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117/2 है. अभिषेक शर्मा 60 और सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
07:42:55 PM
अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके चार सिक्स जड़े हैं.
07:29:26 PM
टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. 4.5 ओवर में दो विकेट खोकर टीम ने ये आंकड़ा छू लिया है.
07:20:40 PM
ईशान किशन को डफी ने आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. वो 8 रन बनाकर आउट हुए.
07:13:26 PM
काइल जैमीसन ने संजू सैमसन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. वो 10 रन बनाकर आउट हुए.
07:03:35 PM
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे हैं. न्यूजीलैंड की टीम से जैकब डफी पहला ओवर डाल रहे हैं.
06:43:06 PM
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
06:40:57 PM
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
Presenting #TeamIndia's Playing XI for the 1⃣st T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352OVv#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/t1BZ6pNUS0
06:37:34 PM
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. कप्तान मिशेल सैंटनर ने पहले टी20 में टॉस जीता.
06:22:46 PM
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी.
06:21:22 PM
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, वरुण सीवी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
06:47:54 PM
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर भारतीय टीम की नजरें होगी. फरवरी में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उनके पास फॉर्म पाने का शानदार मौका है.