T20 World Cup History: टी20 विश्व कप का इतिहास 17 साल पुराना है. साल 2007 में हुए इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. इस बार 9वां सीजन अमेरिका-वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल करने वाले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाएंगे. माना जा रहा है कि इस बार खिलाड़ी शतकों की संख्या बढ़ा सकते हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 11 सेंचुरी लगी हैं.
हैरानी की बात ये है कि टीम इंडिया के खाते में सिर्फ 1 शतक है, जो साल 2010 में खेले गए टी20 विश्वकप में आया था, उसके बाद से अब तक 14 साल हो चुके हैं, लेकिन किसी दूसरे खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए सेंचुरी नहीं बनाई. आखिर कौन है वो इकलौता प्लेयर, जिसने भारतीय टीम की तरफ से इस टूर्नामेंट में हंड्रेड लगाया था. चलिए जानते हैं.
On this day in 2010 , Suresh Raina joined an elite list by scoring T20I century against South Africa in a Worldcup. #Memorable ❤👍💯 pic.twitter.com/PhV31vYdny
— Kanish NK. (@kanishrana3) May 2, 2020
टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम सुरेश रैना है, जिन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की पारी खेलकर इतिहासके पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था. पिछले 14 साल से शतक का सूखा पड़ा हुआ है. इस बार सुरेश रैना के इस क्लब में टीम इंडिया के प्लेयर एंट्री करना चाहेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव ये कमाल कर सकते हैं.
दरअसल, टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. पहले ही सीजन में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर क्रिस गेल ने शतक जमाया था. वे इस टूर्नामेंट में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वो इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने 2 शतक जमाए हैं. दूसरा शतक साल 2016 में खेले गए टी20 विश्वकप में आया था. इस सीजन वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन भी बनी थी.
Enjoy highlights of @ImRaina's maiden T20I century back in the 2010 T20 World Cup 🙌 #HappyBirthdayRaina pic.twitter.com/9sEInwQ2oC
— Suresh Raina FC™ (@CultRaina) November 27, 2020
2007 के बाद इस टूर्नामेंट का शतक 2010 में सुरेश रैना के बल्ले से आया था. उस सीजन सुरेश रैना भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 5 मैचों में 43 की औसत से 213 रन जोड़े थे. इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक कुल 11 शतक लगे हैं. 10 शतकवीरों ने यह कमाल किया है.